देश

Corona virus::: कोरोना के एक और वैरिएंट की दस्तक, वैक्सीन को भी कर सकता है बेसअर

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

नई दिल्ली। कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट का खतरा टला नहीं की एक और नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी हैं। साउथ अफ्रिका समेत कई देशों में कोरोना का नया वैरियंट का पता चला है। जिसकी काफी तेजी से फैलने की संभावना जताई जा रही है। 

new-modern-public-school.jpg new.jpg

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण अफ्रीका समेत कई अन्य देशों में कोराना का एक नया वैरिएंट पाया गया है जो बेहद संक्रामक हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये वैरिएंट वैक्सीन से भी बचकर निकल सकता है। यानी की वैक्सीन लगने के बाद भी आपको इस वैरिएंट से खतरा है। 

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

दक्षिण अफ्रीका में मौजूद नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (National Institute for Communicable Diseases, NICD) और क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म (KwaZulu-Natal Research Innovation and Sequencing Platform, KRISP) के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना के इस नए वैरिएंट सी.1.2 (SARS-CoV-2 Variant C.1.2 ) का मई में पता चला था। तब से लेकर बीते 13 अगस्त तक कोरोना का यह वैरिएंट चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में पाया जा चुका है।

बताते चले कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन पूर्व में ही आगाह कर चुका है कि आने वाले वक्‍त में कोरोना के और वैरिएंट सामने आ सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने बीते दिनों चेतावनी देते हुए कहा था कि भविष्‍य में कोरोना के अधिक खतरनाक वेरिएंट दुनिया भर में फैल सकते हैं। डब्ल्यूएचओ यह भी आगाह कर चुका है कि दुनिया से यह महामारी जल्द खत्म नहीं होने वाली है।

यह भी पढ़े   संस्कृति और आधुनिकता का संगम अल्मोड़ा (Almora)

Related posts

24 करोड़ लोगों को है मोदी सरकार के होली गिफ्ट का इंतजार, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम

जानें आज का कैसा रहेगा मौसम

Newsdesk Uttranews

यह है देश की ऐसी संसदीय जहां सीट जहां ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से होगा चुनाव

Newsdesk Uttranews