shishu-mandir

उत्तराखंड में गेस्ट टीचरों का 13 दिसंबर से आंदोलन का एलान

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड के माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार 13 दिसंबर से शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरने का एलान किया है। गेस्ट टीचर उनके पदों को खाली न मानने और गृह जिले में तैनाती के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी के बाद भी शासनादेश नहीं होने से नाराज हैं।

new-modern
gyan-vigyan

माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उत्तराखंड में 4 हजार से अधिक गेस्ट टीचर कार्यरत हैं, जो पिछले कई वर्षों से दूरदराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है। उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर अब तक कोई नीति नहीं बनी। कैबिनेट में जो प्रस्ताव आया उस पर भी विभाग की ओर से अमल नहीं किया गया।