खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश में 2014-15 से भर्ती घोटाले हो रहे थे मगर जांच नहीं हुई। हमारी सरकार ने इस मामले में कदम उठाए हैं और अब ऐसा करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने समान नागरिक संहिता को भी राज्य की जरूरत बताया। कहा कि राज्य में धर्मांतरण पर हमने कड़ा कानून बनाया है। इसके अंतर्गत 10 साल तक की कैद का प्रावधान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड से हर नए कार्य की शुरुआत होती है। जो हमारे यहां शुरू होता है वो पूरे देश में जाता है। धर्मांतरण पर कानून समय की आवश्यकता थी। बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय मे लोग दो घंटे में दिल्ली से देहरादून आ सकेंगे, अभी एलिवेटेड रोड पर तेजी से काम चल रहा है।