कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री बनीं अनीता आनंद, प्रधानमंत्री कार्नी ने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल

Advertisements Advertisements कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया और भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री…

n66422294917472025008940c81ff67eb311806b5e33f90a71c694df06156f66eea08938b45c00bd662800e
Advertisements
Advertisements

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया और भारतीय मूल की अनीता आनंद को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। अनीता आनंद ने शपथ ग्रहण के दौरान गीता पर हाथ रखकर इस पद की जिम्मेदारी ली और इस तरह वो कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री बन गईं। ये कदम उस लिबरल सरकार के तहत उठाया गया है जो हाल ही में पुनः निर्वाचित हुई है।

इस फेरबदल में मेलानी जोली को उद्योग मंत्री बनाया गया है और अनीता आनंद को उनका स्थान विदेश मंत्री के रूप में दिया गया है। अनीता आनंद ने इससे पहले रक्षा मंत्री के रूप में काम किया है। प्रधानमंत्री कार्नी ने इस बदलाव के साथ कनाडा की विदेश नीति में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाने का इरादा जताया है।

अनीता आनंद का जन्म नोवा स्कोटिया के केंटविले में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के थे, उनके पिता तमिलनाडु से और मां पंजाब से थीं। अनीता की दो बहनें भी हैं, एक वकील और दूसरी एक फिजिशियन और शोधकर्ता हैं।

कनाडा के नए वित्त मंत्री के रूप में फ्रांस्वा फिलिप शैम्पेन बने रहेंगे जबकि डोमिनिक लेब्लांक कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को संभालेंगे। प्रधानमंत्री कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक नीतियों से निपटने के लिए अपने मनोबल को ऊंचा किया है।

अब, जब कनाडा की सरकार फिर से काम शुरू करेगी, तो राजा चार्ल्स तृतीय 27 मई को संसद के पुनः आरंभ होने पर सरकार की प्राथमिकताओं को उजागर करेंगे।