अल्मोड़ा:: शगुन को मिला ललिता बिनवाल स्मृति सम्मान

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: नृत्य, संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्र में अल्मोड़ा की शगुन त्यागी को ललिता बिनवाल स्मृति सम्मान दिया गया है। बीते रोज 13 मई…

Screenshot 2025 0514 123016
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा:: नृत्य, संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्र में अल्मोड़ा की शगुन त्यागी को ललिता बिनवाल स्मृति सम्मान दिया गया है।


बीते रोज 13 मई को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में आयोजित “ललिता बिनवाल स्मारक समिति” अल्मोड़ा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में दिशा अकैडमी की प्रशिक्षक शगुन त्यागी को नृत्य, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मान से नवाजा गया।


कार्यक्रम के आयोजक एवं मुख्य अतिथि ने शगुन त्यागी के कार्यों को सराहा गया एवं भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो.सुशील कुमार जोशी, प्रो.प्रवीण बिष्ट, गिरीश मलहोत्रा आदि मौजूद थे।