अल्मोड़ा:: राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली में आयुष विभाग उत्तराखण्ड जनपद अल्मोड़ा के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा के दिशानिर्देशों के अनुसार 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग सत्र : स्वास्थ्य, सहयोग और संकल्प का संगम का आयोजन किया।
शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय चनोली में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष ग्राम स्तरीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में योग के महत्व को रेखांकित करना और दैनिक जीवन में योग को अपनाकर निरोगी जीवन की प्रेरणा देना था।
इस कार्यक्रम का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगर खान और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना की चिकित्सक एवं योग प्रशिक्षक टीम द्वारा किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे यह आयोजन एक सामूहिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में परिवर्तित हो गया।
योग सत्र के दौरान उपस्थित प्रशिक्षकों ने सरल एवं प्रभावी योग आसनों का अभ्यास कराते हुए उनके शारीरिक और मानसिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों को विशेष रूप से योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में यह संदेश भी दिया गया कि नियमित योग अभ्यास से तन, मन और आत्मा में संतुलन स्थापित होता है।
इस अवसर पर डॉ. प्रभा फोनिया, डॉ. मुकेश सिंह, योग अनुदेशक हरीश जोशी एवं निर्मला, प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह मनकोटी, बसंत बल्लभ भट्ट, पूरन पाण्डेय, भावना पाण्डेय, पूनम सवाल, दीपा बिष्ट, राजेन्द्र सिंह एवं रेखा सुप्याल सहित अनेक शिक्षकगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह मनकोटी ने विद्यालय परिवार और ग्राम समुदाय की ओर से समस्त प्रतिभागियों, चिकित्सकों और योग प्रशिक्षकों का हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मानुशासन, स्वास्थ्य चेतना और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करते हैं।
यह आयोजन न केवल योग के शारीरिक लाभों को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सामूहिक प्रयासों से एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपने बच्चों और समुदाय को एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर कर सकते हैं।