shishu-mandir

Almora: दो दिवसीय‌ पुस्तक प्रदर्शनी(book exhibition) का समापन, पाठकों का खूब मिला प्यार

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Almora: Two-day book exhibition ends, readers get a lot of love

अल्मोड़ा, 14 दिसंबर 2022- गांधी पार्क अल्मोड़ा में उत्तराखंड छात्र संगठन व नेशनल हॉकर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी (book exhibition)का समापन हो गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan


पुस्तक प्रदर्शनी में गार्गी, संभव व अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन से आए देश विदेश का साहित्य में पाठक वर्ग ने काफी रुचि दिखाई।


प्रदर्शनी में पूर्व घोषणा के अनुसार उत्तराखंड छात्र संगठन द्वारा किताबों से मुलाक़ात विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस गोष्ठी को नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपपा के केंद्रीय महामंत्री नरेश चन्द्र नौड़ियाल, किरन आर्या, गार्गी प्रकाशन के अमित, पान सिंह बोरा, महेश आर्या, कुमाऊनी भाषा के युवा साहित्यकार ललित तुलेरा, उछास के राहुल ने संबोधित किया।

book exhibition
book exhibition

इस गोष्ठी का संचालन उछास की भारती पांडे ने किया। इस अवसर पर गार्गी प्रकाशन व उछास ने नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को कुछ पुस्तकें भेंट की।

इस प्रदर्शनी व गोष्ठी को सफल बनाने में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी, आनंदी वर्मा, गोपाल राम, रश्मि, नाजिम, भास्कर तिवारी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।