Almora— शिक्षाविद ख्याली राम पंत का निधन, शोक की लहर

Almora- शिक्षाविद ख्याली राम पंत का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे। मंगलवार शाम 4:30 बजे पूर्वी पोखरखाली स्थित अपने आवास में…

Almora- शिक्षाविद ख्याली राम पंत का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे। मंगलवार शाम 4:30 बजे पूर्वी पोखरखाली स्थित अपने आवास में उन्होने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, पुत्र केके पंत और दो पुत्रियों को भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। स्व. आजीवन अल्मोड़ा नगर की समस्याओं के प्रति चिंतित रहे उनके पुत्र केके पंत कूर्मांचल अकादमी के हैड मास्टर है।

बुधवार से सुचारू हो जाएगी, दुग्ध संघ की मोबाईल एटीएम सेवा (mobile ATM service)

उन्होने मुनस्यारी और Almora जीआईसी में अध्यापन का कार्य किया और प्रधानाचार्य के पद का बखूबी निर्वहन किया। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने उन्हे बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हे ख्यालीराम जी के सानिध्य में रहने का मौका मिला। उन्होने एक माह पूर्व ही भोजन त्याग दिया था और वह केवल पानी पीकर ही जीवित थे। और मंगलवार की सांय उन्होने इस संसार को अलविदा कह दिया।

Almora Breaking— पत्थर की खान में दबकर मजदूर की मौत


उनकी शोभा यात्रा उनके पोखरखाली स्थित आवास से सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगी। नगर के गणमान्य नागरिकों, कर्मचारियों आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े—-

अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में सेल्फ फाइनेंस कक्षाओं के संचालन में धांधली का आरोप, छात्र संघ पदाधिकारियों ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन


कृपया हमारे youtube. चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw