अल्मोड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष और द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट की पत्नी उमा सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कल रात बग्वालीपोखर स्थित उनके आवास पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इसके बाद उन्हें नोएडा ले जाया गया,नोएडा के एक निजी अस्पताल में उनका आपरेशन हो गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।