Almora Holi: चीर बंधन के साथ ही खड़ी होली का हुआ आगाज, रानीखेत व भटकोट भी खड़ी होली शुरू

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

रानीखेत, 13 मार्च 2022- पर्यटक नगरी रानीखेत सहित आस पास के क्षेत्र में चीर बंधन के साथ रंग भरी खड़ी होली की धूम शुरु हो गई है। इस मौके पर होल्यारो द्वारा “कैले बॉधी चीर सहित अनेक होलीयो के गायन किये गये तथा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाईया दीं।इधर महिलाओं व पुरुषों की होली की बैठको का दौर भी घरों में शुरू हो गया।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर में शिव मंदिर समिति के तत्वाधान मे रविवार सुबह साढ़े दस बजे होली की चीर बांधी गयी। मंदिर मुख्य पुजारी हेम चन्द्र पंत द्वारा पूजाअर्चना कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर होल्यारो द्वारा “कैले बॉधी चीर” व ‘सिद्वी को दाता विध्न बिनासन सहित अनेक होलियों का गायन किया तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाईयां दी।

इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मंदिर समिति प्रबंधक रमेश अधिकारी ने बताया कि मंगलवार 15 मार्च को महिला सत्संग समिति के तत्वाधान में मंदिर में महिलाओं की बैठक होली कार्यक्रम होगा।

इधर जालली के भटकोट ग्राम के देवाथान मंदिर में चीर बंधन कार्यक्रम पं. गिरीश चन्द्र पांडे द्वारा समपन्न कराया गया, कार्यक्रम के यजमान ग्राम प्रधान राकेश पांडे थे। इस मौके पर होल्यारो द्वारा भगवान गणपती देव सहित अन्य देवी देवताओ की अनेक होलियों का गायन किया गया। तत्पश्चात होल्यारों की टोली ने अनेक होलिया का गायन किया। वरिष्ठ होल्यार शास्त्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे ने बताया कि पर्व के चलते 18 मार्च को होलिका दहन, 19 मार्च को छलडी व अगले दिन टीका कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश पांडे, क्षेपंस हरीश पांडे, वरिष्ठ होल्यार शास्त्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे, पं. गिरीश चंद्र आदि मौजूद थे।

Joinsub_watsapp