almora corona update of 17 October 2020
अल्मोड़ा, 17 अक्टूबर 2020
अल्मोड़ा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। आज 27 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई है, इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 पार पहुँच चुकी है।
अल्मोड़ा जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक़ शनिवार को कुल 27 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये।
जिसमे ब्लॉक चौखुटिया से 3, स्याल्दे से 2, ताड़ीखेत, द्वाराहाट और ताकुला से 1-1 केस हैं। इसके अलावा 19 केस हवालबाग ब्लॉक के हैं, जिनमे 9 अल्मोड़ा लोकल के हैं जो नरसिंहबाड़ी, दुगालखोला, माल रोड, पाण्डेखोला आदि स्थानों के है।
नए मामले सामने आने के बाद अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1804 पहुँच चुकी है। जिसमे 1668 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है जबकि वर्तमान में 130 एक्टिव केस है।
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक़ अल्मोड़ा में 250 मरीजो की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।