अल्मोड़ा:: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आनंद महरा और युवा कांग्रेस नेता अधिवक्ता गोपाल भट्ट ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर चितई गोलू देवता के मंदिर में अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। उन्होंने अपने खून से पत्र लिखकर न्याय के देवता गोलू महाराज के चरणों में अर्पित किया और न्याय की गुहार लगाई।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार और प्रेमचंद अग्रवाल पर पहाड़ विरोधी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया। आनंद महरा ने कहा, “हमारी लड़ाई पहाड़ बनाम मैदान की नहीं, बल्कि उत्तराखंड के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है। भाजपा सरकार में पहाड़ियों का लगातार अपमान हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
युवा कांग्रेस नेता गोपाल भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, लेकिन सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय पहाड़ के लोगों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रही है। उन्होंने कहा, “जब तक प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से नहीं हटाया जाता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”
इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अधिवक्ता गोपाल , पंकज भैंसोड़ा, नगर अध्यक्ष एनएसयूआई अमन लटवाल, युवा नेता संतोष कुमार, मोहित बिष्ट, विजय रावत और कांग्रेस नेता शरद शाह समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब उन्हें प्रदेश में न्याय की उम्मीद केवल गोलू देवता से ही है, क्योंकि सरकार से न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची है।