बेटी को मिली पिता की मार्कशीट, बचपन की डांट का लिया मजेदार बदला

बच्चों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता हमेशा गंभीर रहते हैं और उन्हें अच्छे अंक लाने के लिए डांटते भी हैं। लेकिन जब उन्हीं माता-पिता की…

Daughter gets father's mark sheet, takes funny revenge for childhood scolding

बच्चों की पढ़ाई को लेकर माता-पिता हमेशा गंभीर रहते हैं और उन्हें अच्छे अंक लाने के लिए डांटते भी हैं। लेकिन जब उन्हीं माता-पिता की स्कूल की मार्कशीट बच्चों के हाथ लग जाए और उसमें अंक उम्मीद से कम निकलें, तो नजारा काफी दिलचस्प हो सकता है।

ऐसा ही एक मजेदार वाकया लखनऊ की रहने वाली इंस्टाग्राम यूजर और कंटेंट क्रिएटर नेहा शर्मा के साथ हुआ। उन्होंने हाल ही में अपने पिता दिनेश शर्मा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके पिता अपने कुछ जरूरी दस्तावेज देख रहे थे। इसी दौरान उन्हें अपनी 10वीं और 12वीं की पुरानी मार्कशीट मिली। जैसे ही नेहा ने इसे देखा, वह हैरान रह गईं क्योंकि उनके पिता थर्ड डिवीजन से पास हुए थे और उनके अंक भी काफी कम थे।

बचपन में पढ़ाई के लिए पिता से मिली डांट को याद करते हुए नेहा ने इस मौके को मजेदार अंदाज में लिया और अपने पिता से मजाक करने लगीं। उन्होंने वीडियो में अपने पिता के नंबर दिखाते हुए कहा कि अब उन्हें समझ में आया कि वे क्यों हमेशा पढ़ाई को लेकर सख्त रहते थे।

https://www.instagram.com/reel/DGVsSymPwdT/?igsh=MTU1eWZ2cGZucnkyMg==

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने कहा कि “पहले के 55% आज के 90% के बराबर होते थे”, तो किसी ने मजाक में लिखा, “बाप से बहस, जिंदगी तहस-नहस!” कई लोगों ने इस वीडियो को बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते की झलक बताते हुए इसे खूब पसंद किया।