Almora- अल्मोड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 आंगनबाड़ी वर्कर सम्मानित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 30 सितंबर 2020- अल्मोड़ा (Almora) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

holy-ange-school

यह भी पढ़े…

Almora- उत्तरायण हॉस्पिटल में हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव ने की ओपीडी

Almora- जयंती पर याद किये गये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह धौनी

कलक्ट्रेट में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में पोषण माह समापन के तहत जिलाधिकारी (Almora) ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चे की पहली अध्यापक होती है साथ ही उनका व्यवहार बच्चें के विकास पर अपनी छाप छोड़ जाता है। आगनबाड़ी बच्चे के सीखने की प्रथम सीढ़ी है अतः कार्यकत्रियों को बच्चों के विकास में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए। 

ezgif-1-436a9efdef

इस दौरान आगनबाड़ी केन्द्र मटेना की कार्यकत्री पुष्पा बिष्ट द्वारा बनाये गये बच्चों को सिखाने हेतु विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों की प्रशंसा करते हुए अन्य केन्द्रों में भी इस तरह के प्रयोग करने को कहा।


Almora- डीएम ने पोषण माह अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा बिष्ट, जानकी पांडे, मंजू जोशी, बीना उप्रेती और हेमा मेर को सम्मानित किया।

उन्होंने सभी आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण माह अभियान में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। 


इस अभियान में विभाग द्वारा पूरे माह में विभिन्न क्रिया-कलाप आयोजित किये। जिसमें प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर महिलाओं को जागरूक किया गया जिनमें एनीमिया के बारे में चर्चा, पोषण की जानकारी, डायरिया की जानकारी, विभिन्न योजनाओं की जानकारी, हैण्डवाश की जानकारी, गोद भरायी आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी चम्पा जोशी, बाल विकास विभाग के भास्कर भटट, महिला कल्याण अधिकारी आफरीन जहाँ, समन्वयक मंजू पांडे, सुपरवाईजर जानकी भटट, आशा भसौड़ा, मंजू दुर्गापाल, संजय जोशी आदि उपस्थित रहे।

हवालबाग में भी मनाया गया राष्ट्रीय पोेषण माह अभियान समापन कार्यक्रम

इधर हवालबाग में भी राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आभार जताया गया

इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमित्रा आर्या, सुपरवाइजर विनीता वर्मा, करुणा टम्टा, वशु पांडे, हंशी रौतेला, सुनीता तिवारी, गीता बिष्ट, प्रेमा, मंजू आदि मौजूद थे

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp