सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहा एयर इंडिया का एक जहाज रास्ते में तकनीकी दिक्कत का शिकार हो गया। इस वजह से उसे कोलकाता में बीच रास्ते ही रोकना पड़ा। बताया गया है कि फ्लाइट नंबर एआई 180 जब कोलकाता एयरपोर्ट पर तय समय पर रात 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंची तो सबकुछ सामान्य था। लेकिन कुछ घंटों बाद फ्लाइट के बाएं इंजन में खराबी आने की बात सामने आई।
सुबह करीब साढ़े पांच बजे के आसपास जहाज के भीतर एक एलान हुआ जिसमें यात्रियों को तुरंत फ्लाइट से बाहर निकलने को कहा गया। इस दौरान कैप्टन ने यात्रियों को समझाया कि ये फैसला उनकी सलामती को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। फ्लाइट को आगे मुंबई नहीं भेजा जा सकता क्योंकि इंजन में खराबी की स्थिति में उड़ान जारी रखना सुरक्षित नहीं है।
इस पूरी घटना के बाद यात्रियों को कोलकाता में ही उतार दिया गया। फिलहाल उन्हें आगे की यात्रा को लेकर इंतजार करना पड़ रहा है।
ये मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब ठीक एक दिन पहले ही हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बीच रास्ते से वापस लौट आया था। उस फ्लाइट का नंबर एआई 315 था और उसमें भी तकनीकी समस्या पाई गई थी। उस विमान में भी वही मॉडल इस्तेमाल किया गया था जो कुछ दिन पहले अहमदाबाद के पास एक बड़े हादसे में शामिल था जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।
लगातार तकनीकी दिक्कतों के चलते एयर इंडिया की उड़ानों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। कंपनी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है।