भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद मंगलवार सुबह वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद लिया. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं. दोनों सुबह करीब सात बजे इनोवा कार से केली कुंज आश्रम पहुंचे.
आश्रम पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का ने संत प्रेमानंद महाराज से करीब पंद्रह मिनट एकांत में बातचीत की. इसके बाद दोनों ने आश्रम की गतिविधियों को भी नजदीक से देखा. विराट और अनुष्का करीब दो घंटे बीस मिनट तक आश्रम में रुके. आश्रम से निकलने के बाद करीब आधे घंटे बाद वह दोबारा लौटे और फिर संत का आशीर्वाद लेकर दिल्ली रवाना हो गए.
इस दौरान विराट और अनुष्का दोनों ने मास्क पहन रखा था और पूरी यात्रा बेहद गोपनीय रखी गई थी. विराट कोहली का वृंदावन का यह तीसरा दौरा था. इससे पहले वह जनवरी 2023 में और फिर इसी साल जनवरी में भी संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए आ चुके हैं.
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान विराट कोहली ने न सिर्फ आध्यात्मिक चर्चा की बल्कि आश्रम में चल रहे सेवा कार्यों को भी देखा और उनकी सराहना की. विराट और अनुष्का की संत प्रेमानंद महाराज में गहरी आस्था मानी जाती है. संन्यास की घोषणा के बाद विराट का इस तरह का दौरा एक भावनात्मक और निजी यात्रा माना जा रहा है.