ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Advertisements Advertisements प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. यह एलान उस वक्त आया है जब कुछ ही दिन पहले ऑपरेशन…

1200 675 24150800 112 24150800 1747047947045
Advertisements
Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. यह एलान उस वक्त आया है जब कुछ ही दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. सात मई को अंजाम दिए गए इस अभियान में भारतीय सेना ने नौ आतंकी अड्डों को तबाह किया. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए उस हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

इस पूरे ऑपरेशन के दौरान सरकार और रक्षा मंत्रालय आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख पर पूरी तरह डटे रहे. भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया. पाकिस्तानी नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया गया. जबकि पाकिस्तान की तरफ से बार बार उकसावे की कोशिशें होती रहीं.

हमले के वक्त प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. लेकिन जैसे ही पहलगाम की घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना विदेशी दौरा बीच में ही छोड़ दिया और सीधे देश लौट आए. इसके बाद लगातार सेना प्रमुखों और कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठकों का दौर चला. सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई. हर स्तर पर विचार कर जवाबी कार्रवाई की रणनीति बनाई गई.

छह मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. जवाब में पाकिस्तान ने आठ, नौ और दस मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की लेकिन उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी.

भारतीय सेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियां में पाकिस्तानी फौज के ठिकानों को जवाब दिया. पसरूर और सियालकोट में मौजूद रडार साइट्स को भी बेहद सटीक हथियारों से टारगेट किया गया. जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ.