खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। जिला पंचायत उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ कोमल मेहता ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वह शीघ्र एक व्यापक अभियान चलाए, जिससे जनपद की सभी तहसीलों में सरकारी जमीन व परिसम्पत्तियों पर अवैध कब्जा कर रहे तथा संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन हो। साथ ही उनके कब्जे से सरकारी जमीनों व परिसम्पत्तियों को छुड़ाया जाए ताकि इनका सार्वजनकि हित में उपयोग किया जा सके। जिपं उपाध्यक्ष ने इस प्रकार के तत्वों को शीघ्र जनपद से बाहर करने की भी अपील प्रशासन से की है, ताकि इन्हें समाज में सौहार्द बिगाड़ने का अवसर न मिल पाये।
यहां जारी एक बयान में मेहता ने कहा है कि, राज्य के सीमान्त जनपदों में इस प्रकार के संदिग्ध व अनजान तत्व भारी संख्या में निवास कर रहे हैं और कहीं भी खाली व निष्प्रोज्य सरकारी जमीन पर काबिज हो रहे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने इस प्रकार के तत्वों से जनपद के सामाजिक सौहार्द व समरसता को भविष्य में खतरा पैदा होने की आशंका भी जताई है। उन्होंने ऐसे तत्वों की शीघ्र पहचान कर जनपद से बाहर किए जाने की बात कही है।