रामबन जिले से इस वक्त एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. रविवार की सुबह सेना का एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में तीन जवानों की जान चली गई. हादसा नेशनल हाईवे नंबर 44 पर बैटरी चश्मा के पास हुआ. जब सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर बढ़ रहा था.
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ट्रक फिसला और करीब सात सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस. सेना. एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव में जुट गए. लेकिन ट्रक बुरी तरह टूट चुका था और उसमें सवार तीनों सैनिक शहीद हो चुके थे.
शहीद हुए जवानों की पहचान अमित कुमार. सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है. उनके पार्थिव शरीरों को बाहर निकालने में घंटों लग गए. क्योंकि ट्रक पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया था.
सेना और प्रशासन की तरफ से इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. हादसे के कारणों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. लेकिन इस दुखद घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि पहाड़ी रास्तों पर सेना के जवान किन खतरों से जूझते हैं. और किस तरह ड्यूटी पर रहते हुए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं.