उत्तराखंड की सड़कों पर मिले पाक झंडे, पुलिस को भनक तक नहीं, लोगों का फूटा गुस्सा

Advertisements Advertisements ऋषिकेश की एक सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बना मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। चंद्रभागा पुल के पास रात के वक्त…

1200 675 24095020 thumbnail 16x9 hg
Advertisements
Advertisements

ऋषिकेश की एक सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बना मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। चंद्रभागा पुल के पास रात के वक्त किसी अनजान शख्स ने ये झंडे बना दिए थे। किसी को भनक तक नहीं लगी। ना किसी ने देखा, ना किसी को शक हुआ। जब सुबह कुछ लोग उधर से गुजरे तो सड़क पर पाकिस्तान का झंडा देखकर हैरान रह गए। बस फिर क्या था, गुस्से में लोगों ने झंडे को पैरों तले कुचल दिया, चप्पल मारी और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई।

देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। हर कोई यही कह रहा था कि अब बहुत हो गया। आतंकी हमला भी हुआ और अब इस तरह खुलेआम पाकिस्तान के झंडे बनाए जा रहे हैं। लोगों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अब जवाब देना ही होगा। विरोध इतना तेज था कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस बीच पुलिस को जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर टीम पहुंचाई गई। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक भीड़ छंट चुकी थी। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये झंडे किसने बनाए और इसके पीछे मंशा क्या थी।

ये पूरा मामला सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल उठ गया है कि अगर शहर की सड़क पर इस तरह कुछ लोग चुपचाप झंडा बना सकते हैं और किसी को पता तक नहीं चलता तो फिर सुरक्षा व्यवस्था पर कैसे भरोसा किया जाए। लोग डरे हुए हैं और जवाब चाहते हैं।