इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। इस मैच में एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने पारी की शुरुआत में ही ऐसा छक्का मारा कि स्टेडियम में खड़ी डिस्प्ले कार का शीशा टूट गया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने मिडविकेट की दिशा में जोरदार शॉट खेला। गेंद स्टैंड्स को पार करती हुई सीधा जाकर टाटा मोटर्स की डिस्प्ले कार, Tata Curvv SUV, के शीशे से टकराई और उसे तोड़ दिया। यह छक्का जहां दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट था, वहीं कार के लिए भारी साबित हुआ।
आईपीएल और टाटा मोटर्स के बीच इस सीजन में एक खास पहल की गई है, जिसके तहत स्टेडियम में डिस्प्ले कार को नुकसान पहुंचाने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रुपये की क्रिकेट किट ग्रामीण क्षेत्रों में दान करनी होती है। इसे जुर्माने के रूप में नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है। अभिषेक शर्मा का यह छक्का अब ग्रामीण क्रिकेटरों के लिए मददगार साबित होगा। उनके नाम से दान की जाने वाली किट्स से कई युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। ईशान किशन ने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने शुरुआत में आक्रामक अंदाज अपनाकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। आरसीबी के गेंदबाजों ने भले ही बीच में कुछ विकेट चटकाए, लेकिन SRH ने रनगति बनाए रखते हुए 231 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 14 ओवर तक दमदार खेल दिखाया और 3 विकेट पर 163 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद टीम का मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया और आखिरी ओवर में पूरी टीम 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह SRH ने मुकाबला जीत लिया और अभिषेक शर्मा के छक्के ने मैदान के साथ-साथ दिलों पर भी असर छोड़ा।