बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से गम का माहौल है। सलमान खान और अजय देवगन के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुकुल ने 23 मई की रात हमेशा के लिए आंखें बंद कर लीं। इस खबर से फिल्मी दुनिया के साथ-साथ उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है।
‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी कई हिट फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके मुकुल की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि जो चेहरा कल तक पर्दे पर हंसता-बोलता नजर आता था, वो अब सिर्फ यादों में रह गया है।
फिल्म इंडस्ट्री के करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मुकुल की तबीयत कुछ वक्त से ठीक नहीं थी। लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि वो इतने जल्दी चले जाएंगे। उनकी मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें याद करते हुए लोग शोक जता रहे हैं।
बॉलीवुड ने एक और बेहतरीन कलाकार खो दिया है। उनका यूं चले जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है।