अभी अभी उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरा, महंगाई बेरोज़गारी और जोशीमठ आपदा पर उठाए सवाल

News

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

कोटद्वार। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने केन्द्र सरकार व उत्तराखंड सरकार पर आम जनता के प्रति लचर रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। कहा कि जनता अब डबल इंजन की सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है। आज जनता महंगाई, बेरोज़गारी से परेशान हैं लेकिन जनता के हित में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।

पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता डबल इंजन की सरकार से त्रस्त हो चुकी है। चाहे वह भर्ती घोटाले हों या जोशीमठ त्रासदी। दोनों ही मोर्चों पर डबल इंजन सरकार विफल रही है। कहा आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। वहीं एनटीपीसी ने पूरे पहाड़ों को दरका कर रख दिया है, और उससे प्रभावितों के लिए सरकार की कोई ठोस नीति भी नजर नहीं आ रही है।

बताया कि आगामी नगर निगम चुनावों में पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, और संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घरघर जाकर प्रचार करेंगे और पार्टी को जितायेंगे। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द वर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस नेत्री पूजा त्यागी ने दस अन्य कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

यह भी पढ़े   गत वित्तवर्ष दौड़ी देश की अर्थव्यवस्था, जीडीपी वृद्धि दर रही 8.7 प्रतिशत

Related posts

टनकपुर में सब्ज़ी की दुकान आग से खाक

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम, 162 लोग गंवा चुके है जान

Newsdesk Uttranews

WhatsApp में आएंगे नए फीचर, अब कोई नहीं ले सकता आपकी फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट

उत्तरा न्यूज टीम