shishu-mandir

अल्मोड़ा: सोशल मीडिया (social media) में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर एक युवक गिरफ्तार (Arrested)

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 1 अप्रैल 2020
सोशल मीडिया (social media)
में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार यानि 31 मार्च को आरोपी अनुज सिंह बिष्ट, अंश उर्फ मनोज सिंह बिष्ट निवासी- शगुन रेस्टोरेन्ट, धारानौला द्वारा सोशल साइट में अपनी फेसबुक आईडी से साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने सम्बन्धित पोस्ट अपलोड की थी.

कानून एवं शान्ति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा द्वारा अनुज सिंह बिष्ट को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

एसएसपी पीएन मीणा ने लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया (social media) प्लेटफाॅर्म (फेसबुक, व्हाट्एप, , इन्स्टाॅग्राम, ट्वीटर अन्य) में साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली/दो वर्गो में शत्रुता/घृणा एवं वैमनस्यता फैलाने वाली/झूठी व भ्रामक पोस्टों को अपलोड/शेयर/लाइक एवं कमेन्ट न करें. ऐसा करने पर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं.