shishu-mandir

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण में जरूरी सावधानियों(aleart) को लेकर होटल स्टॉफ को दी जानकारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देखिए खबर से संबंधित वीडियो

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा:01 अप्रैल— कोरोना जैसी चुनौती से निपटने को अल्मोड़ा जिले में सरकारी और निजी होटलों को प्रशासन ने अधिगृहित कर लिया है(aleart).

जिसके बाद होटलों के स्टाफ को कोरोना संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां(aleart) और सुरक्षा के उपायों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बुधवार को ​स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए डाक्टरों ने नोडल अधिकारियों व होटल प्रबधन की की मौजूदगी में प्रशिक्षण जिसमें उपस्थित लोगों को हाइजिनिंग को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी एचबी चन्द,डा. अनिल ढिंगरा, विद्या कर्नाटक, होटल शिखर के एमडी राजेश बिष्ट सहित होटल का स्टॉफ मौजूद था।

नोडल अधिकारी एचबी चन्द ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई सावधानियां काफी महत्वपूर्ण हैं, सोशल डिस्टेंसिंग और हाईजिनिंग प्राथमिक व अनिवार्य सुरक्षा है ऐसी स्थिति में इस प्रकार के प्रशिक्षण अनिवार्य हैं।

इसीलिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अल्मोड़ा में प्रशासन ने 15 सरकारी और 6 से अधिक निजी होटलों का अधिग्रहण किया है।