यूपी में भयंकर आंधी तूफान ने मचाई हर तरफ तबाही, 200 घर जलकर हुए खाक, चारों तरफ मची चीख पुकार

Advertisements Advertisements बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात को आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते…

n6653043971747891853508b2c67586da1bf6168202f2c35af58e5f19fb1ff79423f46532411a516215b0fe
Advertisements
Advertisements

बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के टप्पा जामनी गांव में बुधवार देर रात को आंधी के चलते ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे गांव के लगभग 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया और पूरा गांव राख का ढेर तब्दील हो गया।


एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन एक व्यक्ति इस आग में झुलस कर घायल हो गया और सैकड़ो की संख्या में पालतू पशु जलकर मर गए हैं। झुलसे व्यक्ति को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और प्रशासन की टीम में मौके पर पहुंची है और राहत बचाव का शुरू किया है। हालांकि दमकल की गाड़ियां जब तक गांव में पहुंची तब तक पूरा गांव राख में तब्दील हो चुका था।


बताया जा रहा है कि तेज आंधी की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस प्रशासन दमकल मेडिकल की सारी टीम और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। इस घटना में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। एक व्यक्ति समान रूप से झुलस गया है।

हालांकि बड़ी संख्या में जानवरों की मौत होने की बात बताई जा रही है। इस नुकसान का जल्द से जल्द मूल्यांकन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा भी दिया जाएगा जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें भी मदद दी जाएगी।


दिल्ली-एनसीआर में इस तूफान की वजह से कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। हादसों में दिल्ली में दो, गाजियाबाद में तीन और नोएडा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस दौरान पालम में हवा की रफ्तार 72 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग में 79 किलोमीटर प्रति घंटा। आंधी थमने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिला।