छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्प्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
यह घटना बैडमिंटन कोर्ट पर हुई जहां युवक ने खिलाड़ियों से खेल की अनुमति मांगता है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पहली बार अकादमी में आया था और वहां मौजूद खिलाड़ियों से बैडमिंटन खेलने का आग्रह कर रहा था।
कुछ देर खेलने के बाद जब कोर्ट के बाहर आया और बैठा तभी अचानक जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है मृतक हिमांशु श्रीवास्तव निवासी सेक्टर 4 भिलाई का रहने वाला है।
वहां पर मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक हिमांशु श्रीवास्तव, जो रायपुर में खुशी इंक्लेव अमलीडीह में निवास करता था। शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे,और रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले मे सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।