छत्तीसगढ़ में स्प्रे स्कूल एकेडमी में खेल कर आराम से बैठा शख्स और फिर चंद सेकंड में चली गई जान, देखिए सीसीटीवी फुटेज

Advertisements Advertisements छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्प्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की खेलते…

n6654770761748053901923cf37d5aaa7bd33f955e08311a06719fb4b66c4faa188d264f4af3aad82b86469
Advertisements
Advertisements

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्प्रे शाला स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक की खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

यह घटना बैडमिंटन कोर्ट पर हुई जहां युवक ने खिलाड़ियों से खेल की अनुमति मांगता है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक पहली बार अकादमी में आया था और वहां मौजूद खिलाड़ियों से बैडमिंटन खेलने का आग्रह कर रहा था।

कुछ देर खेलने के बाद जब कोर्ट के बाहर आया और बैठा तभी अचानक जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है मृतक हिमांशु श्रीवास्तव निवासी सेक्टर 4 भिलाई का रहने वाला है।


वहां पर मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस के मुताबिक, मृतक हिमांशु श्रीवास्तव, जो रायपुर में खुशी इंक्लेव अमलीडीह में निवास करता था। शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे,और रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले मे सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है।