चारों तरफ मोदी ने मचाया कोहराम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब खोले गए चिनाब नदी के सारे दरवाजे, पाकिस्तान में उमड़ा जल सैलाब

Advertisements Advertisements ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान पर अब वाटर स्ट्राइक भी कर दिया है। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में…

n6634491931746694147103238d950c94a623bb62d89414ad051ef4e8bc80e7a82fab3c5529a0eb00f73d85
Advertisements
Advertisements

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान पर अब वाटर स्ट्राइक भी कर दिया है। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हुई जिसके बाद चिनाब पर बने डैम के कई दरवाजे खोल दिए गए।

यह सारा पानी पाकिस्तान की तरफ चला गया। भारत ने इस डैम को बंद कर दिया था लेकिन अब अचानक इसे खोल दिया है।


आपको बता दे कि जम्मू के रामबन में बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा हाइड्रो पावर बांध के जरिए अपनी तरफ से पानी को नियंत्रित किया जा सकता है।

यानी इन बांधों के जरिए पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को बिना किसी पूर्व चेतावनी के कम किया जा सकता है और प्रवाह को भी बढ़ाया जा सकता है।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद दशकों पुराने इस समझौते को निलंबित कर दिया था। रामबन में बगलिहार बांध के गेट बंद होने के बाद चिनाब नदी का प्रवाह भी काफी कम हो गया।


बताया जा रहा है कि चुनाव के पानी में कमी से पाकिस्तान की कृषि और पर्यावरण दोनों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अब सरकार की प्लानिंग किशनगंगा डैम के जरिए झेलम के पानी को रोकना है।


भारत द्वारा रद्द किया गया सिंधु जल समझौता पाकिस्तान की लाइफ लाइन था। पाकिस्तान के 21 करोड़ से ज्यादा आबादी सिंधु और उसकी कर सहायक नदियों पर निर्भर करता है कृषि का 90% सिंचाई इसी से होती है।