shishu-mandir

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, एनसीईआरटी के स्थान पर उपलब्ध करा दिया पुराने पाठ्यक्रम का पर्चा, बाद में पत्र जारी कर ​छिपाई गलती, तब तक असमंजस में रहे परीक्षार्थी पढ़े पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा/ सल्ट
शिक्षा विभाग एक पार फिर लापरवाह और उदासीन दिखाई दिया है। एनसीईआरटी कोर्स लागू हो जाने के बावजूद आज से हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र पुनाने कोर्स के आधार पर जारी कर दिये। जानकारी के अुनसार आज कक्षा से से आठ तक की कक्षाओं के अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र मिलते ही विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए। काफी देर तक शिक्षकों को भी कुछ समझ में नहीं आया कि आउट आॅफ कोर्स के प्रश्न पत्र को संशोधित किया जाय या परीक्षा यूं ही संचालित ​की जाए। काफी देर बार विभाग की नींद खुली और एक पत्र जारी कर प्रश्नपत्र को संशोधित करने के निर्देश जारी किए गये। तब तक परीक्षार्थी असंमंज में ही रहे। कुछ शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने प्रश्नपत्र संशोधित किए और उसके बाद परीक्षा संपन्न् हुई। शिक्षा विभाग की इस लापरवाही का नुकसान छात्र छात्राओं को हुआ और इस लापरवाही पर अभिभावकों में भी नाराजगी दिखाई दी।

new-modern
gyan-vigyan