सनसनी- रुद्रपुर में पार्षद की Shot dead गोली मारकर हत्या

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

रुद्रपुर, 12 अक्टूबर 2020- उधमसिंह नगर नगर निगम वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रकाश धामी की आज सुबह उनके घर के बाहर कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी (shot dead) वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।

new-modern

Ranikhet news- बेरोजगार अभियर्थियों के लिए अच्छी खबर सेना की खुली भर्ती 15 फरवरी से

पार्षद धामी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे जानकारी के अनुसार आज सुबह कार सवार कुछ लोग पार्षद धामी के घर पहुचे और उन्हें बाहर बुलाया और पार्षद धामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी (shot dead) धामी को कई गोलियां लगी जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अल्मोड़ा में 84 वर्षीय कमलेश कर्नाटक ने भी लगाया कोविड टीका (Covid vaccine)

हमलावरों की संख्या चार बताई जा रही है। पार्षद प्रकाश धामी की हत्या (shot dead) की खबर मिलते ही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा मौके पर पहुचे और मामले की जानकारी ली। उनका कहना है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।


बताया जा रहा है कि एक हत्या (shot dead) के मामले में पार्षद की कुछ लोगो से रंजिश चल रही थी घटना के बाद पार्षद के घर और पोस्टमार्टम हाउस में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

आप हमारे facebook पेज, twitter हैंडल और youtube चैनल से जुड़कर भी खबरें प्राप्त कर सकते है।