उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की मांग – नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दें बाल विकास मंत्री

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Uttarakhand Parivartan Party demands – Child Development Minister resign on morality grounds

अल्मोड़ा, 23 सितंबर 2020- उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने साेमेश्वर की विधायक एवं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या से नौतिकता के आधार पर त्याग पत्र की मांग की है|

new-modern

उपपा की सोमेश्वर विधान सभा प्रभारी किरन आर्या ने कहा कि जब मंत्री का अपने ही अधिनस्त अधिकारी के खिलाफ पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज करने की स्थितियां पैदा हो र्गइ हैं कि प्रदेश की मंत्री द्वारा अपने ही विभागके अधिनस्त अधिकरी क खिलाफ – पुलिस में रिर्पोट की गई है जिससे श्रीमती रेखा आर्या की प्रशासकिय क्षमता आैर राज्य की कानून व्यवस्था का मखाैल उड़ रहा है जिसके बाद श्रीमती रेखा आर्या ने मंत्री पद पर रहने का नैेतिक आधार खो दिया है।
कहा कि समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव वी0 षणमुगम के खिलाफ
टेंडर में भष्टाचार के आरोप लगाते हुए- माननीय मंत्री रेखा आर्या ने -देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उनके अपहरण की संभावना व्यक्त करते हुये उन्हें ढूढकर लाने की
हिदायत दी है, श्रीमती रेखा आर्या के इस पत्र से मंत्री जी के साथ राज्य सरकार भी कटघरे
में आ गई है|
उपपा नेता किरन आर्या ने प्रदेश सरकार से इस टकराव के पीछे भ्रष्टाचार
की आशका को देखते हुये एसआईटी गठित करने व पूरे मामले की जाॅच करने की माॅग
की है|
किरन आर्या ने कहा कि सोमेश्वर विधान सभा में चुनाव जीतने के लिए
जिस तरह के हथकण्डे एवं दलबद का खेल खेला जाता रहा है इससे
उत्तराखड की राजनीति में भारी गिरावट दर्ज है| इन चुनावों से यह भी साबित हुआ है
कि कांग्रेस- भाजपा जैसे दलाें राजनीति में – दलबदल व गिरावट से कोई परहेज नहीं है
किरन आर्या ने कहा कि वह नैनीसार आंदोलन सक्रिय थी क्षेत्र की विधायक व मंत्री हाेने के बावजूद भी सरकार के दमन पर अभी जनता भूली नहीं है|

उपपा नेता किरन आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा की जनता से भी छाेटे-छोटे स्वार्थों
से उठ कर विधान सभा की उज्ज्वल परम्पराओं को पुन: स्थापित करने की मांग की है|