shishu-mandir

कोचिंग सेन्टरों को खोलकर संचालकों को अविलम्ब राहत दे सरकार- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उठाई मांग

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Government should give immediate relief to operators by opening coaching centers – Congress District President raised demand

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 20 सितंबर 2020- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे ने कोरोना संक्रमण के चलते सात माह से बन्द कोचिंग सेन्टरों को अभी तक ना खोले जाने पर इसे कोचिंग सेन्टर संचालकों के साथ अन्याय करार दिया।

new-modern
gyan-vigyan
Government should give immediate relief to operators by opening coaching centers

उन्होंने कहा कि आज जहां एक ओर बैंक,पोस्ट आफिस,विभाग,प्रतिष्ठान,वाहन सहित सभी व्यवसाय संचालित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोचिंग सेन्टरों को अभी तक बन्द रखा गया है। पांडे ने कहा कि आज सात माह से कोचिंग सेन्टर बन्द है जिससे कोचिंग संचालकों को अपने परिवार के भरण-पोषण में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग कोचिंग सेन्टर के रोजगार से जुड़े हुए है तथा सात माह से कोचिंग सेन्टर बन्द होने के कारण हजारों की संख्या में कोचिंग सेन्टर संचालक,कोचिंग सेन्टर में पढ़ाने वाले अध्यापक एवम् कोचिंग सेन्टरों में कार्य करने वाले व्यक्तियों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अपने स्तर से भी यह मनन करना चाहिए कि सात माह से बन्द कोचिंग सेन्टर संचालन अपने जीवन यापन के लिए क्या करेंगें?अधिकाश कोचिंग सेन्टर किराये के भवनों पर चलते हैं,कोचिंग सेन्टर बन्द होने से कोचिंग संचालकों के ऊपर किराया भी चढ़ता जा रहा है जिसे देने में कोंचिग संचालक पूर्ण रूप से असमर्थ हैं।उन्होंने कहा कि कोचिंग सेन्टरों के लिए लोगों ने लाखों रूपयों का लोन बैंकों से लिया हुआ है जिसका ब्याज भी उनके ऊपर चढ़ता जा रहा है।
पांडे ने कहा कि जहां वर्तमान में लगभग सभी व्यवसाय खोले जा चुके हैं ऐसे में कोचिंग सेन्टरों को भी सोशियल डिस्टेनसिंग के साथ खोला जाना बेहद आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आज कोचिंग सेन्टर संचालक बहुत बुरी आर्थिक स्थिति से गुजर रहे हैं।पांडे ने कहा कि कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए मास्क प्रयोग के साथ फिजिकल डिस्टेनसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए कोचिंग सेन्टरों को अविलम्ब खोला जाना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने हजारों की संख्या में अपने घरों को लौटकर आये प्रवासियों जो कि रोजगार से वंचित हो गये हैं के लिए भी प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें एक स्पष्ट नीति के तहत तहसील स्तर पर बैंक तथा सम्बन्धित विभाग एवं बेरोजगार प्रवासियों के साथ समन्वय स्थापित करवाकर उन्हें संभावित रोजगार अविलम्ब उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से विचार करें।इसके साथ ही श्री पांडे ने कहा कि रोजगार से वंचित प्रवासियों को रोजगार मिलने तक ब्याजरहित ऋण बैंको से उपलब्ध कराया जाए जिससे वह अपने परिवार की मूलभूत आवश्यक्ताओं की पूर्ति कर सकें।उन्होंने कहा की यदि सरकार इन सब बातों पर गंभीरतापूर्वक निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी जनहित में चरणबद्व तरीके से आन्दोलन करने को बाध्य होगी।