ब्रेकिंग न्यूज: फर्जी डिग्री मामले में शिक्षक बर्खास्त, अन्य कई शिक्षक एसआईटी जांच की जद में

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

डेस्क। एसआईटी जांच में शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर भगवानपुर के टांडा घिडियान में तैनात सहायक अध्यापक को बर्खास्त कर दिया है। ​एसआईटी की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने यह एक्सन लिया। इसके अलावा तीन और शिक्षकों को भी निलंबित मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।
भगवानपुर ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांडा घिडियान में तैनात सहायक अध्यापक मगन पुंडीर के पास फर्जी प्रमाणपत्र होने की शिकायत एसआईटी को मिली थी। एसआईटी की ओर से मामले की जांच की गई तो शिक्षक की बीए की डिग्री फर्जी निकली। डिप्टी ईओ भगवानपुर कुंदन सिंह ने बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लाक में आठ अन्य शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। बता दे कि इससे पहले भी तीन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। शिक्षक इस निर्णय के​ खिलाफ हाईकोर्ट चले गये थे। कोर्ट ने ​शिक्षा विभाग को एसआईटी जांच के अलावा विभागीय जांच करने के आदेश दिये है। कोर्ट के इस आदेश के बाद शिक्षकों को बहाल कर दिया गया था। लेकिन तीनों शिक्षकों को निलंबित मानकर उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है। हरिद्वार जिले में कई शिक्षकों की एसआईटी जांच चल रही हैं ​जिसमें कई शिक्षकों पर गाज गिरने की संभावना है।

new-modern