shishu-mandir

अल्मोड़ा के इस पार्क में आप आए तो बीमार पड़ना तय, फव्वारे के लिए बनाए टैंक में सड़ रहा पानी,बिखरी हैं शराब की बोतलें नशेड़ियों की हुडदंग से आम नागरिक परेशान

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20190920 082538
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा का दीनदयाल पार्क जिम्मेदार संस्थाओं की अनदेखी के चलते बदहाल हो गया है, यहां व्याप्त गंदगी जहां घूमने आने वाले लोगों को बीमार करने को आतुर है वहीं यत्र तत्र फैली शराब की खाली बोतलों से साफ है कि यह शराबियों के लिए अघोषित बार बन गया है| यही नहीं पार्क में लाइट की अच्छी व्यवस्था नहीं होने से यहा अराजक तत्व खूब उधम काटते हैं, कई अन्य नशेड़ी भी यहां बैठे नजर आते हैं|
अब क्षेत्रवासियों ने पालिकाप्रशासन को ज्ञापन देकर पार्क की अव्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है|ज्ञापन में कहा गया कि पार्क के बीचोंबीच पहले एक फव्वारा था जो जीर्ण क्षीर्ण हो गया है| उसके तलहटी में लंबे समय सें पानी सड़ रहा है जो बीमारियों को दावत दे रहा है, यही नहीं खेलने दौरान बच्चों के इसमें गिरने की संभावना बनी रहती है| कुछ बच्चे चोटिल भी हो गए हैं| निष्प्रोज्य हो चुके फव्वारे के आसपास शराब की खाली बोतलों को फैंका गया है जिससे साफ लग रहा है कि यहां शराबियों की बेरोकटोक आवाजाही है|इसके अलावा पार्क के कोने में स्थित चीड़ के विशाल पेड़ की आड़ में अराजक तत्वों व नशेड़ियों की हुड़दंग की शिकायत करते हुए पार्क में लाइट की समुचित व्यवस्था करने,पेड़ों की जरूरी लापिंग कराने,और अन्य जरूरत के कार्यों को पूर्ण करने की मांग की है| कई लोगों ने ज्ञापन में हस्ताक्षर किए हैं|

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190920 082507