हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ फूलों और भक्ति से महका गुरु धाम

चमोली में ऊंची पहाड़ों के बीच बना हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के दरवाजे आज खोल दिए गए हैं। तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थीं।…

1200 675 24239585 thumbnail 16x9 hemkund aspera

चमोली में ऊंची पहाड़ों के बीच बना हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के दरवाजे आज खोल दिए गए हैं। तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थीं। गुरुद्वारे को सुंदर तोरण पताकाओं और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। फूलों की भारी मात्रा से इसकी शोभा बढ़ाई गई थी। आसपास की बर्फ से ढकी चोटियां और हिम सरोवर का नजारा मन को बहुत भाता है। मौसम भी अच्छा है। श्रद्धु 24 मई को पंच प्यारों के नेतृत्व में गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। पहले जत्थे का रुकाव घांघरिया गुरुद्वारे पर होगा। 25 मई को वे आगे के रास्ते पर निकलेंगे। तभी गुरु मंदिर के कपाट सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलेंगे। अब तक करीब पच्चीस हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। पैदल यात्रा के रास्ते की सफाई पूरी हो चुकी है और वहां की सारी सुविधाएं भी बन गई हैं। नदी के पास नया पुल भी बन चुका है। जहां से श्रद्धालुओं को पैदल चलना होगा या छोटे वाहन लेकर जाना होगा। वहां से डंडी पालकी घोड़ा खच्चर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बर्फ बहुत कम रह गई है इसलिए यात्रा अब पहले से ज्यादा आसान है। पर्यावरण मित्र सफाई में लगे हैं। रास्ते की देखभाल कर रहे हैं। बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम हैं। हेलीकॉप्टर सेवा भी चालू है। टिकट बुकिंग जारी है। गुरुद्वारा प्रबंधन ने खाने पीने रहने के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है। मेडिकल टीम भी तैयार है। कई जगह होटलों और टेंट में ठहरने की सुविधा है। आयोजकों ने बताया कि सबकुछ बेहतर तरीके से संभाला जा रहा है ताकि श्रद्धालु आराम से यात्रा कर सकें।