योग प्रशिक्षक खुशबू ने बच्चों को सिखाए योग के गुर

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करे अभियान के तहत जनपद में योग शिविरों का आयोजन जारी है। एसएसजे परिसर की योग प्रशिक्षु खुशबू…

Screenshot 2025 0524 211828
Advertisements
Advertisements



अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करे अभियान के तहत जनपद में योग शिविरों का आयोजन जारी है।

एसएसजे परिसर की योग प्रशिक्षु खुशबू तिवारी ने मिनर्वा रेंज चाइल्ड एकेडमी में बच्चों और शिक्षकों को योग के गुर सिखाए।
उन्होंने कहा कि नियमित योग से शरीर को कई फायदे होते हैं। कहा कि योग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करने का आह्वान किया। इसके अलावा योग प्रशिक्षक खुशबू तिवारी ने योग के विभिन्न प्राणायामों के बारे में बताया।