उत्तर प्रदेश के झांसी से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने पर पति ने अपनी ही पत्नी को बुरी तरह पीटा। पति ने अपनी पत्नी के बाल घसीटे और एक के पास 16 थप्पड़ जोरदार जड़ दिए।
इस दौरान मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास का मामला बताया जा रहा है।
एक महिला ने साल 2022 में शिवाजी नगर निवासी शिवम से लव मैरिज हुई थी हालांकि शादी के कुछ महीनो बाद दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा और विवाद होने लगे। महिला ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर जब वह दवा लेने जा रही थी तो रास्ते में उसने अपने पति को किसी और लड़की के साथ देखा।
जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा फिर बाल पड़कर घसीटा। महिला ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।