हरियाणा के कैथल जिले में ठगी का एक बेहद सनसनी खेत मामला सामने आया यहां पर एक महिला के व्हाट्सएप नंबर पर राधे-राधे का संदेश आया इसके बाद उसे 46000 की ठगी कर ली गई चंदना गेट निवासी संजोगता की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया गया की 4 में को उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से राधे-राधे का संदेश लिखकर आया था उसने उसे संदेश पर क्लिक किया तो उसके खाते से पैसे निकालना शुरू हो गए ऐसा करके उसके खाते से ₹46000 निकल गए।
उसने उसी दिन 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा दी थी। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआई रणदीप को सौंप दी है। बता दें कि साइबर ठगी से बचने को लेकर शहर के लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में विभिन्न थानों में साइबर ठगी के करीब 50 केस दर्ज किए गए हैं।
हालांकि, ये केस पांच से छह महीने पुरानी शिकायतों पर भी दर्ज किए गए हैं।
जिला पुलिस की तरफ से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान भी लोगों को जागरूक नहीं कर पा रहा है। पुलिस थानों में भी शिकायत आते ही केस दर्ज नहीं किया जाता है। अब एसपी ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
