उत्तराखंड में जारी किया गया हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी, पैरामिलिट्री फोर्स भी मिली

Advertisements Advertisements ऑपरेशन सिंदूर के बीच उत्तराखंड सरकार ने भी अब प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। विशेष रूप से चार धाम…

n6635506761746762673733aff75d14025b54c8f9e7dc0fce4d7e1b7c30ea3c6dcc0be64832908c84f15e9f
Advertisements
Advertisements

ऑपरेशन सिंदूर के बीच उत्तराखंड सरकार ने भी अब प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। विशेष रूप से चार धाम को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

सुरक्षा बढ़ाने के लिए उत्तराखंड को पैरा मिलिट्री की 15 कंपनियां मिल चुकी है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों को नए सिरे से चिन्हित कर वहां निगरानी और चौकसी कड़ी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


केंद्रीय गृहमंत्री की वर्चुअल बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की उन्होंने विशेष रूप से चार धाम यात्रा राज्य के कड़े और अहम संस्थानों, और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।


सीएम के निर्देश के बाद पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। सचिव गृह की ओर से पुलिस महानिदेशक को चौकसी कड़ी करने के निर्देश जारी हो गए हैं। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरा मिलिट्री की आठ और कंपनियां उत्तराखंड पहुंच चुकी है।


कुल मिलाकर राज्य को 15 कंपनियां मिली हैं। गृह सचिव के मुताबिक, इन कंपनियों को विशेष रूप से चाराधाम यात्रा के लिए लगाया गया है। चारों धामों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है।


सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। पैरा मिलिट्री का उपयोग राज्य में होने वाले विभिन्न मेलों और पर्वों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के लिए भी किया जाएगा।