भारत पाकिस्तान तनाव के चलते कई एयरपोर्ट बंद ,दो सौ से ज्यादा फ्लाइटें रद्द, आपकी भी है तो देखें लिस्ट

अगर आप हवाई सफर की तैयारी में हैं। या टिकट बुक करने वाले हैं। तो ज़रा ठहर जाइए। पहले ये देख लीजिए कि कहीं आपका…

n663440314174668363763644ad0d016f44b4de49e52ade9bd726d6ebe58f4b05e93e4055ae1ecfc9b8d185

अगर आप हवाई सफर की तैयारी में हैं। या टिकट बुक करने वाले हैं। तो ज़रा ठहर जाइए। पहले ये देख लीजिए कि कहीं आपका एयरपोर्ट भी उन जगहों में तो शामिल नहीं जहां फिलहाल कामकाज बंद कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच हालात जैसे जैसे बिगड़ रहे हैं। वैसे वैसे असर आम लोगों की ज़िंदगी पर पड़ता जा रहा है।

बुधवार की सुबह भारत ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिसमें नौ बड़े आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र देश के कई हिस्सों में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। जिनमें राजस्थान। पंजाब। गुजरात। जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ जैसे राज्य शामिल हैं।

कुल मिलाकर करीब सत्ताईस एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक लग गई है। और ये पाबंदी नौ मई तक जारी रहेगी। जिन शहरों के हवाई अड्डों पर ताले लग चुके हैं। उनमें अमृतसर। श्रीनगर। जम्मू। लेह। जोधपुर। जैसलमेर। बीकानेर। चंडीगढ़। लुधियाना। शिमला। धर्मशाला। ग्वालियर और हिंडन जैसे नाम शामिल हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट का हाल फिलहाल ठीक है। यहां से उड़ानें जारी हैं। मगर हालात कब बदल जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एक एडवाइजरी ज़ारी कर दी गई है। जिसमें मुसाफिरों से कहा गया है कि वे अपनी उड़ान से पहले एयरलाइन से बात कर लें। क्योंकि हवाई क्षेत्र की स्थिति लगातार बदल रही है।

इस पूरे मसले ने हवाई यात्रा करने वाले हजारों लोगों को परेशान कर दिया है। एयर इंडिया। इंडिगो। स्पाइसजेट। एयर इंडिया एक्सप्रेस। अकासा एयर और कुछ विदेशी विमान कंपनियों ने अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। अकेले इंडिगो ने अमृतसर और श्रीनगर से उड़ान भरने वाली एक सौ पैंसठ फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। और ये सिलसिला दस मई की सुबह तक चलने की आशंका जताई गई है।

एयर इंडिया ने भी सरकार की ओर से मिले निर्देशों के बाद जम्मू। श्रीनगर। लेह। जोधपुर। अमृतसर। भुज। जामनगर। चंडीगढ़ और राजकोट से जुड़ी अपनी उड़ानों को रोक दिया है।

इस वजह से अब तक दो सौ से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। और सफर करने वालों के लिए हालात बेहद मुश्किल हो गए हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं जाने का मन बना रहे हैं। तो एक बार अपनी फ्लाइट की जानकारी ज़रूर जांच लें।