UKSSSC में निकली सहायक विकास अधिकारी की भर्ती, 45 पदों पर 16 मई तक करें आवेदन

Advertisements Advertisements देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक विकास अधिकारी के 45 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।…

1200 675 24120326 thumbnail 16x9 dddnew aspera
Advertisements
Advertisements

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक विकास अधिकारी के 45 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 16 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की तिथि आयोग बाद में घोषित करेगा।

भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने अर्थशास्त्र, वाणिज्य या कृषि विषयों में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो और उन्हें कंप्यूटर संचालन का भी बुनियादी ज्ञान हो। आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी और इसमें किसी प्रकार का साक्षात्कार नहीं होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

इन पदों के लिए वेतनमान लेवल-5 के तहत ₹29,200 से ₹92,300 तय किया गया है। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए ₹300 जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ₹150 निर्धारित किया गया है। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही ढंग से अपलोड करें, क्योंकि त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।