shishu-mandir

Job- शनिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित हो रहा है रोजगार मेला

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

पिथौरागढ़। जिला सेवायोजन कार्यालय, पिथौरागढ में शनिवार दिनांक- 17 दिसम्बर 2022 को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मेले में NTTF पन्तनगर शिक्षा केन्द्र को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की नीम योजना के अधीन जनपद के शिक्षित बेरोजगारों के लिए (सीखो और कमाओ) उद्देश्य से चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स, पन्तनगर जिसमें अभ्यर्थियों को रू० 11624.00 प्रतिमाह देय होगा तथा सानद (अहमदाबाद) में दो वर्षीय/तीन वर्षीय डिप्लोमा इन ऑटोमोबाईल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में निःशुल्क डिप्लोमा प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों को रू0 12850.00 प्रतिमाह देय होगा।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया गया कि इसके अतिरिक्त कम्पनी द्वारा वर्किंग लंच, यातायात, बीमा, कैन्टीन, ड्रेस सुविधा अनुमन्य है। 18-23 आयु वर्ग के न्यूनतम इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण विज्ञान विषय से महिला 40 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण / आईटीआई महिला / पुरूष (2 वर्षीय ट्रेड-फीटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, टर्नर, मशिनिष्ट, एमएमवी, पेन्टर जनरल, टेक्निशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग) अर्हता वाले इच्छुक शिक्षित बेरोजगार अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में स्वयं के व्यय पर सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। (स्मार्ट फोन लाना अनिवार्य है)। अधिक जानकारी के लिए 8588059149 पर सम्पर्क कर सकते है।