shishu-mandir

उत्तराखंड में ब्रांडेड दवा लिखने वाले डॉक्टर पर होगी कार्रवाई

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को ब्रांडेड दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। उत्तराखंड सरकार ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मेडिकल कॉलेज प्राचायों को ऐसे डॉक्टरों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बताते चलें कि आम लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले हैं। केंद्र सरकार के स्तर पर भी प्रधानमंत्री जन औषधि योजना चलाई जा रही है। डॉक्टरों को समय समय पर जेनेरक दवाएं ही लिखने निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश सरकारी डॉक्टर मरीज के लिए कोई न कोई ब्रांडेड दवा लिख रहे हैं।