खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड से पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब उत्तराखंड बोर्ड भी फेल होने वाले छात्रों को पास होने के लिए अंक सुधारने का मौका देगा। विद्यालयी शिक्षा बोर्ड रामनगर ने अंक सुधार परीक्षा का खाका शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में किन्हीं 2 विषयों में तथा इंटरमीडिएट में केवल 1 विषय में परीक्षा दी जा सकेगी। संभावना है कि अगले शैक्षिक सत्र से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाए।
अंक सुधार परीक्षा पर सरकार के स्तर पर सहमति बनने के बाद शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई थी। बताते चलें कि यदि छात्रों को दोबारा परीक्षा का मौका मिले तो वो मेहनत कर अच्छे अंक हासिल कर पास हो सकतें हैं।