अल्मोड़ा में अभी भी जमा नहीं हो पाए सभी शस्त्र , चुनाव होने में 11 दिन शेष

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
uttranews

new-modern

अल्मोड़ा। चुनावों को निष्पक्ष और बेखौफ संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों के बाद प्रशासन शस्त्रधारकों से अलसहे जमा कराता है। लेकिन अल्मोड़ा में अभी शत प्रतिशत शस्त्रधारियों से अलसहे जमा नहीं हो पाए है। अब चुनाव होने में 11 दिन ही शेष हैं। चुनाव के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में कुल 2233 शस्त्रधारी हैं जिसमें से पुलिस की ओर से अब तक 1783 शस्त्रों को जमा करा पाई है। और 450 शस्त्र अभी भी जमा होने शेष हैं।
मालूम हो कि आचार संहित लागू होने के बाद से ही पुलिस शस्त्रधारियों से शस्त्र जमा करने के अभियान में जुटी है। चुनाव कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में अभी तक 1783 शस्त्र जमा हो चुके हैं जबकि 450 शस्त्र जमा होने शेष हैं।