Bank opening time : बदल गया है बैंक खुलने का समय, अब इतने बजे तक खुलेंगे बैंक, ग्राहकों के लिए खुशखबरी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

Bank opening time में जल्द ही कुछ बदलाव होने वाला है।हम सभी बैंक जाते हैं और कई बार बैंक में लंबी-लंबी लाइनें और बड़ी भीड़ होने के कारण काम में देरी होती है और जिस वजह से हमारा पूरा दिन बर्बाद चला जाता है और काम नहीं हो पाता, लेकिन अब आरबीआई ग्राहकों को कुछ सुविधा देने जा रहा है, जिससे आपका काम आसानी से हो सकता है।

new-modern

दरअसल बैंकों में होने वाली समस्या का निवारण करने के लिए RBI बैंकों में काम करने के समय को बढ़ाने जा रहा है। जहां पहले 10 बजे से बैंक में काम करना शुरू होता था और शाम के 4 बजे तक चलता था, अब RBI के द्वारा इस नियम को बदला जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई के इस आदेश के बाद बैंकों के खुलने के समय को 10 बजे से 9 बजे करने जा रहा है। इस आदेश के आने के बाद बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे, इसके बाद दिनभर के अन्य कार्यों को बैंक अधिकारी पूर्ण कर सकते हैं। संभवत 18 अप्रैल से आपको बैंकों के खुलने के समय में बदलाव होता नजर आए।