सज्जन लाल मैमोरियल सोसाइटी ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। सज्जन लाल मैमोरियल सोसाइटी का पांचवा स्थापना दिवस बुंगाछीना क्षेत्र में गत रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

new-modern

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल और उत्तराखंड सरकार के डिप्टी एडवोकेट जनरल व सुप्रीम कोर्ट के वकील मनोज गोरकिला ने किया। दोनों अतिथियों ने वंचितों और गरीब तबके के लिए किये जा रहे सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और इसमें सभी को सहयोग देने की जरूरत पर बल दिया।


स्थापना दिवस पर संस्था से जुड़े और क्षेत्र के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की शुरूआत से पहले क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली गई।

इस मौके पर सोसाइटी के संस्थापक कमल किशोर ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही संस्था गरीब-जरूरतमंदों की मदद कर रही है, अन्यथा पिछले चार वर्षों का सफर आसान नहीं था। उन्होंने सभी लोगों से इस सामाजिक कार्य में हर संभव सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में तहसीलदार देवलथल हिमांशु जोशी, प्रधानाचार्य गणेश सिंह खुन्नू, प्रधानाचार्या सरोज जोशी व कर्मचारी नेता सौरभ चंद सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।