अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के 191 नए केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 15 हजार को पार कर 15113 पहुंच गया हैं।
ओमिक्रॉन से जुड़ी बातें जो हैरान कर सकती हैं आपको
जानकारी के मुताबिक आज आए 191 नए मामलों में से 22 हवालबाग,6 भैसियाछाना,8 ताकुला, 2 ताड़ीखेत,37 द्वाराहाट, 48 धौलादेवी, 20 चौखुटिया, 20 सल्ट, 23 भिकियासैण, 1 देघाट एवं 4 रानीखेत से आए केस शामिल हैं।
Union budget 2022- जाने क्या है बजट 2022- 23 में खास, सीधे जुड़े वित्त मंत्री से
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 15113 पहुंच गया है। इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस 13862 हैं। जबकि जिले में 572 एक्टिव केस हैं।
