Dehradun- IMA की पीओपी 11 दिसंबर को, कोरोना काल के बाद पहली बार शामिल हो सकेंगे परिजन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून (Dehradun), 25 नवंबर 2021

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पीओपी यानि पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित होगी। इस बार की पासिंग आउट परेड में देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगें।

saraswati-bal-vidya-niketan


देहरादून (Dehradun) में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में 387 जेंटलमैन कैडेट्स सेना का अंग बनेगें।


कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका होगा जब कैडेटस के परिजन भी पासिंग आउट परेड में शामिल हो पायेंगे।गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पासिंग आउट परेड में कैडेटस के परिजन शामिल नही हो सके ​थे।

सावधान : corona से होंगी 7 लाख मौतें!, WHO ने जारी की चेतावनी, जानिए हमें कितना खतरा

कानपुर – भगवा रंग में रंगी भारतीय और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, रामधुन से हुआ स्वागत


तीन दिन पहले होगी ग्रेजुएशन सेरिमनी


पासिंग आउट परेड से तीन दिनप पहले ग्रेजुएशन सेरिमनी होगी। इसके साथ ही कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी, कमांडेड परेड ,मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले व साउंड लाइट शो भी आयोजित होगा।