600 रुपये में करें अटल टनल की सैर

कुल्लू: मनाली की ऑक्यूपेंसी कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में दी छूट के बाद  दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में पर्यटकों की बढ़ती संख्या…

767561340d78cda9b9b92a96478a749d

कुल्लू: मनाली की ऑक्यूपेंसी कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में दी छूट के बाद  दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन निगम ने पहली बार प्रति सवारी 600 रुपये में रोहतांग दर्रे और अटल टनल रोहतांग की सैर करवाने के लिए डीलक्स बस सेवा शुरू की है। 35 और 15 सीटर डीलक्स बस पर्यटकों को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मनाली से रोहतांग दर्रे और अटल टनल की सैर करवा रही है। इस दौरान पर्यटक बर्फ से लकदक स्थलों का दीदार कर रहे हैं।

बस रोहतांग दर्रा से होकर वाया अटल टनल चल रही है। इसके अलावा पर्यटक कुल्लू और लाहौल के करीब दस अन्य पर्यटन स्थलों का भी सैर-सपाटा कर पा रहे हैं। इन बसों के चलने से पर्यटकों को दोहरा लाभ हो रहा है। एक ओर जहां रोहतांग दर्रे के लिए परमिट का झंझट नहीं है, वहीं मात्र 600 रुपये में रोहतांग में बर्फ के दर्शन। पर्यटन निगम के डीजीएम अनिल तनेजा ने बताया कि पर्यटन निगम ने पहली बार मनाली से रोहतांग दर्रा व वाया अटल टनल रोहतांग होकर डीलक्स बसों को संचालन किया है।

पर्यटन निगम की डीलक्स बस सेवा सुबह नौ बजे मनाली से आरंभ होती है। 600 रूपये प्रति सवारी टिकट के साथ पर्यटक मनाली से रोहतांग दर्रा के बीच नेहरू कुंड, कोठी, राहला स्थित झरना, मढ़ी, राहनी नाला, रोहतांग दर्रा पहुंचेगी। यहां पर बर्फ को देखने के बाद बस लाहौल के कोकसर होते हुए अटल टनल रोहतांग और सोलंगनाला होकर वापस मनाली पहुंचेगी।